श्री अमरापुर स्थान में 5 मार्च को धूमधाम से फागोत्सव (फूलों की होली) का आयोजन (सदगुरु स्वामी टेऊंराम चौथ महोत्सव)जयपुर:* आस्था और भक्ति के केंद्र श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में बुधवार, *5 मार्च* को आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के मासिक जन्मोत्सव (चौथ महोत्सव) पर *फागोत्सव* श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा !
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः *7:00 से 8:30 बजे तक* प्रार्थना और सत्संग के साथ होगा ! इसके बाद शाम *3:30 से 6:00 बजे तक* जन्म साखी, चालीसा पाठ तथा *‘सरस निकुंज मंडल’* द्वारा भजन, संकीर्तन, सतनाम साखी महामंत्र जाप एवं *फूलों की होली* का भव्य आयोजन किया जाएगा! इस अवसर पर 56 भोग के थाल का भोग भी अर्पित किया जाएगा, उसके पश्चात आरती होगी !श्री मंदिर एवं समाधि स्थल को *पुष्पों से विशेष रूप से सजाया जाएगा*, जिससे यह और भी मनमोहक और रमणीय, सरस प्रतीत होगा !
इस प्रकार *‘सद्गुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव’* (मासिक जन्म उत्सव) को पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया जाएगा !
श्री अमरापुर धाम में 5 को मनाया जाएगा फाग उत्सव उत्सव
(Visited 44 times, 1 visits today)