हर- हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे के जयकरो से गूंजा अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर बिल्बपत्र, रूद्राक्ष की माला अर्पित कर गंगा जल से किया अभिषेक द्वितीय सोमवार को हुआ भोले बाबा का गौ दुग्ध व गंगा जल से अभिषेक जयपुर – पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में पवित्र सावन मास के अंर्तगत प्रतिदिन पूरे एम सावन मास में प्रातः 6:06 से 6:30 तक (24 मिनट) मंदिर में स्थित श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का संतो द्वारा बिल्व पत्र, गंगा जल, गौ दुग्ध से अभिषेक कर पूजा पाठ, आरती की जा रही है। आज सावन मास के द्वितीय सोमवार को हाजरा हजूर प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष पूज्य सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज, एवम संतो द्वारा भगवान भोलेनाथ का बिल्वपत्र अर्पित कर गो दूध गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आरती की गई।
मन्दिर परिसर को सुंदर ऋतु पुष्पों से सजाया गया एवम भगवान भोले नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया । संतो ने हर हर महादेव देव शंभू,, काशी विश्वनाथ गंगे,,,, ॐ नमः शिवाय,, ॐ नमः शिवाय,, का संकीर्तन किया।
संतों ने किया भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक
(Visited 26 times, 1 visits today)