संत मोनू राम जी महाराज के भजनों पर झूम उठे भक्त गण।

Listen to this article

प्रेम प्रकाश आश्रम सिन्धी कालोनी सांगानेर में संत श्री मोनू साई ने सत्संग में रस गंगा बहाई‌ सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया सांगानेर में स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम सिन्धी कालोनी में कार्तिक महोत्सव के समापन पर पूर्णाहुति कार्यक्रम हुआ जिसमे श्री अमरापुर दरबार संत श्री मोनू जी का सर्वप्रथम पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर की समस्त कार्यकारिणी ने भव्य स्वागत सम्मान किया माला पहनाई संत जी ने भगवान झूलेलाल मंदिर में डोक लगाई संत जी का डोल नागढ़ो से भव्य स्वागत सम्मान हुआ प्रेम प्रकाश आश्रम की महिला मंडल ने फूलो से गुरूजी का भव्य स्वागत सम्मान किया सतसंग से पूर्व ज्योत प्रज्वलित की संत जी के साथ सत्संग मण्डली ने सतसंग किया इस कार्यक्रम में सैकड़ो भक्तो ने भाग लिया इस कार्यक्रम में सभी सत्सगियो ने भोजन प्रसादी का आनद लिया इस कार्यक्रम में महीला पुरुषों ने बड़चड़ कर सेवा करी।

(Visited 13 times, 1 visits today)