बोल कावड़िया कहा चले श्री अमरापुर दरबार चले श्री गलता जी से नाचते गाते भोले की फौज पहुंची अमरापुर स्थान 139 कावड़ियों के लाए जल से अमरापुरेश्वर महादेव का हुआ अभिषेक जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में आस्था भक्ति के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान परिसर में स्थित *श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर* में सावन माह के द्वितीय, सोमवार को अमरपुरेश्वर महादेव में भोले बाबा का गंगा जल, गो दूध, पंचामृत, बिल्व पत्र, मोगरा पुष्प आदि से पूजन अभिषेक कर आंक धतूरे, रुद्राक्ष की माला आदि अर्पित कर शृंगार किया गया! सावन के दूसरे सोमवार के उपलक्ष में श्री अमरापुर नवयुवक मंडल के तत्वधान में 139 सेवादारियों के द्वारा *विशाल पैदल कावड यात्रा*” निकली गई। यात्रा प्रातः 4 बजे गलता तीर्थ से आरम्भ होकर हाथ में कावड लिए नाचते गाते 7 बजे *श्री अमरापुर स्थान* पहुंची। बोल कावड़िया कहा चले –
श्री अमरापुर दरबार चले… हर हर महादेव शंभू,… के जयघोष से श्री अमरापुर स्थान का वातावण शिवमय समान हो गया !
श्री अमरापुर दरबार के 139 सेवादारियों द्वारा गलता तीर्थ से लाए जल से अमरापुरेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया ! संतो द्वारा भगवान भोलेनाथ बाबा की 24 मिनट (1 घड़ी ) की विशेष पूजा अर्चना, पंचामृत , गंगा जलाभिषेक किया साथ ही सावन के अवसर पर मीठे घेवरों का भोग लगाया गया !
*एकादशी पे संतो ने किया हरिनाम गुणगान*
सायंकाल के समय सावन माह की कामिका एकादशी पर संत महात्माओं द्वारा *हरिनाम संकीर्तन* गुणगान किया गया । एकादशी के पावन दिवस पे विशेष *खीर प्रसादी* का भोग लगाया गया। *श्री अमरापुर दरबार के प्यारे लडडू गोपाल* जी का विशेष मोगरा पुष्पों से दिव्य श्रृंगार किया गया ,!
बोल कावड़िया कहा चले श्री अमरापुर दरबार चले
(Visited 19 times, 1 visits today)