श्री अमरापुर धाम में निशुल्क परिंडे वितरित किए गए

Listen to this article

मेरे सतगुरू भोग लगाओ
मेरे गुरुवर भोग लगाओ चौथ पर्व पर स्वामी टेंऊराम जी महाराज को 56 भोग के थाल के साथ “2100 सौ आम” का लगाया भोग अन्न क्षेत्र प्रसाद के साथ मिष्ठान एवं शर्बत का भी किया गया वितरण भक्तों को परिंडे वितरण किए गए जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सोमवार के दिन चौथ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्सव के उपलक्ष में प्रातः काल नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का सत्संग, सद्गुरु टेंऊराम चालीसा पाठ, धुनी, एवं श्री मंदिर समाधि स्थल साहब को अद्भुत श्रृंगार ऋतु पुष्पों से सजाया गया । श्री अमरापुर स्थान जयपुर के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र पर राहगीरों के लिए पुलाव के साथ-साथ मिष्ठान एवं शर्बत का वितरण भी किया गया। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि गुरु महाराज जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए सेवा में सदेव अग्रणीय ग्रीष्मकल की ऋतु में तापमान की अधिकता को देखते हुए राहगीरों को प्रसाद के साथ मिस्ठान व शरबत भी पिलाया गया। संतों ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में जल का दान, अन्न दान सबसे उत्तम माना गया है । तापमान की अधिकता को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के अन्न एवं जल का ध्यान रखते हुए श्री अमरापुर स्थान की छत पर पक्षियों के लिए 8- 10 टंकियां (परिंडे ) मंदिर में लगाए गए है, भक्तों को भी वितरण किए गए ! जिससे वह आराम से जल एवं अन्न ग्रहण कर सके। संतों ने बताया कि सांय काल के समय संत महापुरुषों द्वारा आचार्य श्री सदगुरू टेऊराम की महाराज की प्रतिमा के समक्ष छप्पन भोग का थाल, ऋतु फल 2100 सौ आम एवं महाप्रसादी डोडा चटनी का भोग लगाकर प्रार्थना की गई । मुख्य द्वार पर आकर्षक रंगोली सजाई गई एवं चौथ पर विशेष प्रसाद वितरित किया गया। चौथ पर्व की आस्था पर जयपुर सहित आसपास के क्षेत्र सीकर, चोमू, अजमेर ,खैरथल, टोंक किशनगड़, अमदाबाद, दिल्ली आदि से प्रेमियों का दर्शन दीदार के लिए सुबह से ही तांता लगा रहता है ।
इस अवसर पर आज भक्तों को परिंडे भी वितरण किए गए !!!
उत्सव में स्वामी मनोहर लाल जी महाराज संत नवीन जी संत गुरुदास जी संत हरीश जी आदि संतो ने भजन सत्संग किया।

(Visited 29 times, 1 visits today)