आज पवित्र दिवस शनिवार को पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान पर लोकप्रिय सिन्धी पाक्षिक सिंधु गौरव के चेटीचंड विशेषांक का विमोचन श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य गुरूवर सद्गुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री अमरापुर स्थान जयपुर के संत साईं मोनू राम जी महाराज, स्वामी ब्रह्मानंद जी शास्त्री, स्वामी मनोहर लाल जी महाराज और संत मंडली सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन भी मौजूद रहे। पूज्य गुरूदेव भगवान ने सम्पादक दिलीप पारवानी को आशीर्वाद देते हुए समाजसेवा के कार्य करने की प्रेरणा दी।
(Visited 34 times, 1 visits today)