श्री अमरापुर दरबार में जोधपुर के बाल कलाकार देंगे प्रस्तुति

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के 138 वे जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जोधपुर के बाल कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुति (रामायण एवं स्वामी टेऊंराम जीवन पर आधारित होगा सांस्कृतिक प्रोग्राम… )जयपुर। गुलाबी नगरी लघु काशी में आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में कर्मयोगी युगपुरुष 1008 आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के पंच दिवसीय पावन जन्मोत्सव (07 जुलाई रविवार से 11 जुलाई गुरुवार) की पूर्व संध्या 6 जुलाई (शनिवार) सायं काल के समय जोधपुर के बाल कलाकारों द्वारा श्री “गुरु महाराज “जी एवं “रामायण” पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी । बाल्य कलाकारों द्वारा श्री गुरु महाराज जी के जीवन के वृतांत को सजीव जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही साथ रामायण के कुछ अद्भुत दृश्य को भी मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।

(Visited 127 times, 1 visits today)