शरद पूर्णिमा 15 नवंबर को मनाई जाएगी गोविंद देव जी मंदिर में

Listen to this article

जयपुर।ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी महाराज, जयपुर में उत्सव रास पूर्णिमा दिनांक 15.11.2024 को मनाई जाएगी। मंदिर सेवाधिकारी श्री मानस गोस्वामी जी ने बताया कि मंगला झांकी के दर्शन प्रातः 4 बजे से प्रातः 5.30 बजे तक होंगे। मंगला झांकी के पश्चात ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इस दिन ठाकुर श्रीजी को सुनहरे पार्चे की लप्पा जामा पोशाक धारण कराई जाती है एवं विशेष फूलों की माला एवं अलंकार श्रृंगार धारण कराया जाता है। इस दिन से प्रतिदिन धूप झांकी के अतिरिक्त सभी झांकियों में ठाकुर श्रीजी की कपूर आरती आरम्भ हो जाती है। संध्या झांकी के पश्चात महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी के सानिध्य में विशेष रास पूर्णिमा उत्सव झांकी के दर्शन होंगे जिसका समय रात्रि 7.15 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा। इस विशेष झांकी में ठाकुर श्रीजी के सम्मुख रास का खाट सजाया जाएगा जिसमें चौसर , शतरंज की झांकी के दर्शन होंगे एवं दूध, पान एवं इत्र की विशेष सेवा अर्पित की जाएगी। इस दिन ठाकुर श्रीजी को खीर एवं मावा लड्डू का विशेष भोग अर्पण किया जाएगा।

(Visited 20 times, 1 visits today)