शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि सभा

Listen to this article


जयपुर 21 जनवरी 2023 सिंध के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर पूज्य सिंधी पंचायत समिति कार्यालय पर 21जनवरी 2023 को प्रातः 9,30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
पार्षद रणवीर सिंह राजावत समाजसेवी मानसिंह शेखावत,पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ,सचिव दिलीप भूरानी ने दीप प्रज्वलित कर शहीद हेमू कालानी एवम भारत माता के चित्र पर पुष्प माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कोषाध्यक्ष परशोत्तम नाज़वानी ,संगठन मंत्री विकास सुखलानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक झमटानी,उपाध्यक्ष श्याम चंदानी ,प्रचार मंत्री वासदेव रूपानी,नरेंद्र निर्वाण,अशोक वासवानी मातृशक्ति से लीलावन्ती रावलानी ,दिया मोतानी ,कोमल व गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। देश धर्म पर मरमिटने वाले गुमनाम शहीदों एवम अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान को स्मरण कर, शहीद हेमू कालानी अमर रहे ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम, गुमनाम शहीदों का बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान ,जोशीले नारों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उपस्थित व्यक्तियों ने युवा पीढ़ी को सिंध के अमर बलिदानी हेमू कालानी की अमर गाथा से अवगत कर जाग्रत करने का संकल्प लिया।

(Visited 39 times, 1 visits today)