सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित जयपुर। युवाओं की संगठित संस्था राजस्थान यूथ फाउंडेशन की ओर से शीतरक्षणम कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढोढसर में जरूरतमंद सैकड़ों बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सरलेश राणा व गुरजंट सिंह धालीवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु अग्रवाल, सरपंच जितेंद्र सिंह शेखावत, समाजसेवी दीपक गुप्ता, राजेश गुप्ता ने शिरकत की। साथ ही, बच्चों को अल्पाहार भी वितरित किया गया। प्रधानाचार्य सुपियार देवी ने बताया कि विद्यालय में गरीब तबके के बच्चे इस सर्दी में बिना स्वेटर के आते हैं यह स्वेटर वितरण करके फाउंडेशन ने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। विद्यालय की ओर से ने अध्यापिका सरोज यादव आभार व्यक्त किया।
(Visited 20 times, 1 visits today)