धूमधाम से मनाया गया चेटीचंड महापर्व। संतों ने अपने सर पर उठाया बहराना साहिब

Listen to this article

नव जोश नव उमंग से हुआ हिंदू नववर्ष , नव संवसर २०८३ का स्वागत: *संत श्री मोनू राम जी महाराज*महापुरुषों का जीवन परिचय, उनकी वाणी हिंदी पाठ पुस्तको में शामिल हो:* *संत श्री मोनूराम जी महाराज*
(भक्ति भाव से मनाया गया चेटीचंड महोत्सव)जयपुर। *विक्रम संवत नव संवसर २०८३ ,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिन्दू नव वर्ष चेटीचंड पर्व का सभी हिंदू सनातनियों द्वारा जोश एवं उमंग के साथ स्वागत किया गया।* घर घर भगवा झंडे लगाए गए !!
सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड का महापर्व जयपुर महानगर में बड़े धूम धाम से मनाया गया । *आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रातःकाल 6.30 बजे एवं साय 6.00 बजे भगवान झूलेलाल साईं जी की विधिवत पूजा, अर्चना कर मीठे चावल और छोलो का भोग लगाया गया ! पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत गुरुदास, संत हरीश कुमार, द्वारा भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलन कर विश्व शांति के कल्याण हेतु पल्लव प्रार्थना की गई ।*
*चेटीचंड कार्यक्रम की कड़ी में प्रातः 10 बजे पूज्य झूलेलाल मंदिर, सेक्टर 5 जवाहर नगर में ध्वज वंदना , भगवान झूलेलाल साईं का फलों से अभिषेक, आरती, माता की स्थापना आदि का आयोजन किया , तत्पश्चात 11. बजे 22 गोदाम, स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में चेटीचंड उत्सव के उपलक्ष में पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज द्वारा, ध्वज वंदना पूजन, ज्योति प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।* भजन संकीर्तन हुआ! *कार्यक्रम की श्रृंखला में मानसरोवर अग्रवाल फार्म में झूलेलाल चौक में भगवान झूलेलाल साईं की दिव्य मूर्ति का अनावरण पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उप महापौर पुनीत कर्णावत ,स्थानीय पार्षद एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !*
*जयपुर सिंधी समाज की विशाल संस्था “चेटीचंड सिंधी मेला समिति” महानगर जयपुर द्वारा आयोजित।🚩 “”विशाल शोभा यात्रा””🚩 कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य जी पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा, द्वारा झंडी देखाकर किया गया*! जिसमें गजराज, ऊंट, घोड़े, लवाजमा, झांकियां.. *संतो ने मंच के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि सिंध के महान संत 1008 आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का जीवन परिचय , उनकी की वाणी (दोहे,पद, छंद,श्लोक, भजन) आदि हिन्दी पाठ्य पुस्तक में शामिल की जाएं , जिससे बच्चों को संतो की वाणी उनके ज्ञान वर्धक उपदेश मिल सके, साथ ही साथ सिंधी समाज का महा पर्व *चेटीचंड* पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने हो !! विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने भी संतो की बात का समर्थन किया एवं आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर कोशिश करेंगे !! जिससे *संत टेऊंराम जी महाराज की वाणी एवं जीवन परिचय* पाठ्य पुस्तकों के शामिल हो जाएं !!!
दिनभर भगवान झूलेलाल मंदिर में भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा !!! सभी ने एक दूसरे को आयो लाल झूले लाल कहकर बधाईयां दी !!!

(Visited 46 times, 1 visits today)