संतो के आशीर्वाद से समाज को मिलती है नई दिशा

Listen to this article

संत—महात्माओं के वचन हमारे लिए अमूल्य थाती, संतों के आशीर्वाद से समाज को मिलती है नई दिशा:— मदन राठौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से हर वर्ग हो रहा है लाभान्वित:— मदन राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सांसद निधि कोष से क्षेत्र में बस स्टैंड बनाने के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने पाली प्रवास के दौरान मारवाड़ जंक्शन के सारण गांव में धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत जयपुर, 10 फरवरी 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ सोमवार को पाली प्रवास के दौरान मारवाड़ जंक्शन के सारण में रावत समाज के महंत वख्तावरनाथ महाराज की तपस्या समारोह एवं धर्मसभा में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से समाज आगे बढ़ता है और संत—महात्माओं के कर्म एवं वचन हमारे लिए अमूल्य थाती है, जिन पर हमें चलकर आगे बढ़ना चाहिए। संतों के आशीर्वाद से हमारी युवा पीढ़ी बहुत कुछ सीख सकती है। राठौड़ ने निर्मला पीर महाराज मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। राठौड़ ने आमजन की मांग पर सांसद विकास कोष से क्षेत्र में बस स्टैंड बनाने के लिए 10 लाख रूपए जारी करने की घोषणा भी की।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र की 50 फीसदी से अधिक घोषणाओं को सरकार के पहले ही वर्ष में पूरा करने का ऐति​हासिक कार्य किया है। नव राजस्थान के भागीरथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी और यमुना जल समझौता कर प्रदेश की सबसे बड़ी पानी की समस्या को दूर करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है।जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने निर्मला पीर महाराज के स्थान को नमन करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास व आमजन से जुड़े सभी कार्यों को करने के लिए भाजपा सरकार सदैव तत्पर है। क्षेत्र के लिए जल संसाधन विभाग से संंबंधित कार्यों भी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भी शिरकत की। इस दौरान अतिथियों ने ”मारवाड़ जंक्शन—एक साल बेमिसाल” पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुष्प जैन, मारवाड जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, पोकरण विधायक प्रताप पुरी, प्रधान मंगला राम, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, जीवन सिंह रावत सहित रावत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Visited 12 times, 1 visits today)