राज्य सरकार प्रतिबद्ध है बारिश के पानी का अधिक से अधिक उपयोग

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने किया सैडल बांध का निरीक्षण आमजन को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध बारिश के पानी का अधिक से अधिक उपयोग हमारी प्रमुख प्राथमिकता मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़/जयपुर, 10 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित कार्यों की प्रगति का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री शर्मा को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने राणाप्रताप सागर-ब्राह्मणी की बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन एवं उक्त बाढ़ के जल को बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन परियोजना पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राणाप्रताप सागर के सैडल डैम के सरप्लस वाटर को ब्राह्मणी नदी में डालने के लिए प्रस्तावित कैरिज के मार्ग एवं यहां से पानी बीसलपुर बांध के अपस्ट्रीम तक पहुंचाने की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना से सरप्लस पानी का अधिक से अधिक उपयोग होगा और पानी व्यर्थ नहीं बहेगा।उल्लेखनीय है कि राणाप्रताप सागर बांध एवं ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध की बनास नदी में जल अपवर्तन की संभावित लागत 8 हजार 300 करोड़ रूपये है। इस परियोजना के अंतर्गत ब्राह्मणी नदी पर एक बैराज श्रीपुरा गांव में बनाया जाना प्रस्तावित है। इस बैराज के अतिरिक्त वर्षाकालीन जल को राणाप्रताप सागर के सैडल डैम से बनास नदी के लिए निकली चैनल को फीड किया जाएगा। साथ ही, परियोजना के अंतर्गत सुरंगों का निर्माण एवं बूंदी जिले के गरडदा, अभयपुरा एवं गुढ़ा बांध को भी भरा जाना प्रस्तावित है।
रावतभाटा के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित शर्मा ने यहां स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार वर्षा के जल का संचय कर अधिक से अधिक उपयोग करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विकसित रावतभाटा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। यहां पर परिवहन सुविधा का विस्तार करने सहित अन्य विषयों पर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी, विधायक श्री सुरेश धाकड़, श्री श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन श्री अभय कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Visited 8 times, 1 visits today)