सन्त महंतों ने किया संत समागम कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

Listen to this article

जयपुर में होने जा रहे संत समागम एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज गलता पीठ में स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज एवं युवराज गलता गादी स्वामी स्वामी राघवेंद्र आचार्य एवं रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में किया गया। संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा ने बताया कि श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर न्यास संस्था रजिस्टर ट्रस्ट एवं समस्त सत्संगी बंधु श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय गुरुवार 1 दिसंबर 2022 से शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को ब्रह्मलीन परम संत श्री मोहन दास जी महाराज लक्ष्मण झूला वाले की पावन स्मृति मैं संत समागम एवं मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। इसमें जयपुर शहर के सभी संत महंत उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम जयपुर के श्री रामआश्रम सत्संग मंदिर सिरसी रोड में आयोजित होगा। कार्यक्रम में 1 दिसंबर को कलश यात्रा का शुभारंभ होगा वही रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष से नामी भजन गायक शिरकत करेंगे। तथा 2 दिसंबर ब्रह्मलीन परम संत श्री मोहन दास जी महाराज की मूर्ति एवं चरण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसने भारतवर्ष के प्रसिद्ध संतो के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें देशभर के सभी सन्यासियों के साथ देशभर से आने वाले महाराज जी के अनुयाई पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा, व्यवस्थापक रूप सिंह चौहान, सह व्यवस्थापक अजय सैनी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा एवं विधि सलाहकार रामगोपाल बडगूजर , समाजसेवी आशीष शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Visited 90 times, 1 visits today)