शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया
दिनांक 13 मार्च को जयपुर के आराध्य देव ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मन्दिर में महन्त श्री अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सन्त महन्तो की उपस्थिति में रात्रि 11/31 मिनट पर होलिका दहन हुआ सेवाधारी मानस गोस्वामी ने बताया गौ काष्ठ से होलिका दहन किया प्रथम 11 बजे मन्दिर में गणपत्यादि देवों का पूजन-अर्चन, हवन के पश्चात 11/31 पर होलिका दहन किया पश्चात आम जन होली लेकर अपने चौराहों, मोहल्लों में होलिका दहन किया सभी सन्त महन्तो का मन्दिर द्वारा साफा, दुपट्टा, प्रसाद देकर सम्मान मानस गोस्वामी ने किया
इस अवसर पर अलबेली माधुरी शरण जी महाराज सरस निकुंज, महन्त रामरज दास त्यागी, अमीत शर्मा, प्रवीण बड़े भैया महामण्डलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे पं गोविन्द मिश्रा,डा प्रशान्त शर्मा, अश्विनी चतुर्वेदी, विवेक शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन हवन कराया
संत महंतो की उपस्थिति में होलिका दहन।
(Visited 9 times, 1 visits today)