सांसद दीया कुमारी ने महिला मोर्चा के साथ केरला स्टोरी फिल्म

Listen to this article

आज पिंक स्क्वायर, जयपुर में सभी बहिनों और जयपुर शहर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म दिखाई! यह एक फ़िल्म नहीं बल्कि सत्य घटनाओं पर आधारित आतंकवाद की साजिशों की हकीकत है, जिसमें हमारे देश की बहन-बेटियों के साथ हो रहे आतंकवादी षड्यंत्रों का पर्दाफार्श किया गया है। फिल्म के माध्यम से हमारे देश को आतंकवादी गतिवधियों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली इस अदभुत फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करना चाहिए। विदेशी आतंकी ताकतों द्वारा रचित षड़यंत्रो को पूरी दुनिया के सामने उजागर करती फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ आप सभी अवश्य देखें।इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती अलका जी मूंदड़ा, जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी जी सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रही।

(Visited 16 times, 1 visits today)