अद्भुत छटा निखरेगी भव्य शोभायात्रा में श्री अमरापुर स्थान जयपुर के प्रवक्ता B.D टेकवानी ने बताया की दिनांक 4 अप्रैल 2023 मंगलवार दोपहर 3 बजे श्री अमरापुर स्थान से गुरु महाराज के विग्रहो एवम अन्य मनमोहक सजीव 15-20 झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी , जो एम आई रोड से पांच बत्ती, इंद्रा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, तिरपोलिया बाजार, चांद पोल से होकर शाम 7 बजे पुनः श्री अमरापुर स्थान पहुचेगी विगत कुछ वर्षों से कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन एक सीमित रूप में किया जा रहा था, किंतु इस वर्ष स्थितियां सामान्य होने पर भव्य रुप में पंच दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश एवं विदेश से अनेक संत महात्मा एवं श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे।
(Visited 42 times, 1 visits today)