वेदकर्मकाण्ड, ज्योतिष प्रशिक्षण शिविर आज से चौड़ा रास्ता स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में प्रातः 8 से 10 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण रहेगा धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया यह शिविर सर्व प्रथम महन्त श्री कीर्ति शेखर भट्ट द्वारा सरस्वती पूजन कर प्रारंभ होगा तीन माह तक चलेगा डा प्रशान्त शर्मा, ज्योतिषाचार्य रमा कान्त शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा समय समय पर प्रायोगिक भी सिखाया जाएगा पाण्डेय ने बताया यह शिविर 28 वर्षों से निरंतर मन्दिरों में चलाया जाता रहा है तीन माह पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर समापन किया जाएगा जिससे ब्राह्मण बालकों को रोजगार के अवसर मिल सके और धर्म का प्रचार होता रहे इसके अतिरिक्त यदि ब्राह्मण बालक जो 10/12 वर्ष का हो जो आवासीय रह कर भी सीख सकते हैं उन बालकों को श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा में रख कर सिखाया जाएगा यह पूर्णतया निःशुल्क रहेगा
आज से द्वारकाधीश मन्दिर में त्रैमासिक वेद कर्मकाण्ड, ज्योतिष, प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
(Visited 84 times, 1 visits today)