जयपुर पुलिस ने अल सुबह शहर में चलाया संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ छापामार अभियान हार्डकोर एवं संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर दी दबिश, सैकडों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ जयपुर, 18 मार्च। जयपुर पुलिस ने मंगलवार अल सुबह अभियान चलाकर आयुक्तालय के चारों जिलों के सभी थाना क्षेत्रों के लगभग 700 हार्डकोर एवं संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ विधि एवं न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस उपायुक्त पूर्व श्रीमती तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिला पूर्व के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में 946 संदिग्ध अपराधी चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129 व 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। ।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में 1048 संदिग्ध अपराधी चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129, 126, 135(3), 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। ।पुलिस उपायुक्त उत्तर श्रीमती राशि डूडी डोगरा ने बताया कि उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में 212 संदिग्ध अपराधियों को चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129 व 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 73 अपराधियों को हिरासत में लिया गया।पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दिगंत आनंद ने बताया कि दक्षिण जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में 739 संदिग्ध अपराधी चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 126, 135(3), 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 136 अपराधियों को हिरासत में लिया गया।
अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ छापेमारी।
(Visited 15 times, 1 visits today)