सिंधी एकता मंच के मुख्य संरक्षक एवं सिन्धी सैन्ट्रल एसोसिएशन, जवाहर नगर के अध्यक्ष तुलसी त्रिलोकानी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर महानगर प्रचारक श्री बाबूलाल से शिष्टाचार भेंट के दौरान सिंधी समुदाय में हो रहे धर्म परिवर्तन के कारण, उसके समाधान और उपायों पर एवं धर्म परिवर्तन कर चुके परिवारों की घर वापसी के लिए कार्य योजना बनाने पर गहन विचार विमर्श किया। विषय की गंभीरता एवं तुलसी त्रिलोकानी जी की समाज के प्रति इस चिंता को देखते हुए संघ का पूर्ण सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस परिचर्चा में उनके साथ कमल राजवानी, रामचंद्र रावतानी एवं दीवान रावतानी उपस्थित रहे।
(Visited 39 times, 1 visits today)