श्री अमरापुर स्थान जयपुर गोपाष्टमी महोत्सव मांगियावास “मानसरोवर, सदगुरु टेऊंराम गौशाला में विशाल कार्यक्रम जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में पवित्र कार्तिक माह में शनिवार के पावन दिवस गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर श्री अमरापुर स्थान द्वारा 9 नवंबर शनिवार को विशाल गोपाष्टमी महोत्सव मांगियावास “मानसरोवर स्थित सद्गुरु टेऊराम गोशाला में भक्ति भाव से मनाया जाएगा। प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक हाजरा हजूर प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज,संत मंडली के पावन सानिध्य में गऊ माता पूजन, संत महात्माओं द्वारा भजन, संकीर्तन तत्पश्चात् गुरु महाराज जी का सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा । संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि कार्तिक माह में प्रतिदिन की भांति प्रातः 6 बजे से 7.00 बजे तक प्रभात फेरी (हरी नाम संकीर्तन) संत महात्माओं का भजन संकीर्तन गुरु महाराज जी का सत्संग गो माता पूजन आदि का कार्यक्रम होगा ! प्रभात फेरी (हरिनाम संकीर्तन) 15 नव तक चलेगा !
गोपाष्टमी महापर्व सतगुरु स्वामी टैऊराम जी महाराज गौशाला में मनाया जाएगा
(Visited 184 times, 1 visits today)