रोशनी से जगमगा उठा सिंधु सागर भवन जयपुर।

Listen to this article

*पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत , महानगर जयपुर में पहली बार सिंधु सागर भवन की दीपावली के त्योहार पर भव्य सजावट तथा अध्यक्ष गिरधारी मनकानी एवं कार्यकारिणी द्वारा श्री लक्ष्मी पूजन का पवन कार्यक्रम आज दिनांक 31 को प्रताप नगर स्थित सिंधु सागर भवन में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष गिरधारी मनकानी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में लक्ष्मी पूजन किया सर्वेश्वर भगवान श्री झूलेलाल मंदिर की भव्य सजावट की शोभा हृदय को आनंदित कर रही है l इस अवसर पर छबल दास नवलानी, जेठानंद नंदवानी,गोविंद राम टहलयानी, राजकुमार हरचंदानी, कन्हैयालाल सुखनानी, गुलाब कोरानी, कन्हैयालाल भूरानी, लक्ष्मण दास ग्वालानी, धर्मेंद्र ज्ञानानी, श्री राजकुमार मँगनानी विक्रम जी ,दादी विद्या मोटवानी, श्रीमती अंजलि ज्ञानानी, श्रीमती बबीता कोडवानी, श्रीमती भारती , गंगा माता तथा अन्य सेवादारों ने आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया दीपावली के शुभ अवसर पर गिरधारी मनकानी जी ने एवं छबल दास जी नवलानी जी ने पूरे प्रदेश वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजन, एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी

(Visited 51 times, 1 visits today)