ॠषि पंचमी पर सरस निकुंज मे संत महंतों का हुआ सम्मान अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में हुआ ऋषि पूजन जयपुर एंकर आराध्य देव गोविन्द देव जी आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट द्वारा ॠषि पंचमी के मौके पर आचार्य पीठ सरस निकुंज पानों के दरीबा में अलबेली माधुरी शरण जी महाराज ने सर्व प्रथम ॠषि पूजन किया डा प्रशान्त शर्मा रमाकांत शर्मा, ने ॠषियों का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कराया डा आनन्द पुरोहित को विश्वामित्र ॠषि,महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज को भारद्वाज ॠषि , महन्त रामरज दास महाराज को गौत्तम ॠषि, आशुतोष शर्मा को ऋषि सम्मान,जगदीश नारायण विजय विशेषाधिकारी शिक्षा मंत्री को विशिष्ट अतिथि सम्मान किया । मंदिर श्री गोविन्द देव जी महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा, प्रसाद, श्रीफल, यज्ञोपवीत,शाल, भेंट व सम्मान पत्र अलबेली माधुरी शरण महाराज द्वारा देकर सम्मान किया आकएल दो सितम्बर को कोटा में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा, संस्कृत, पंचायती राज मंत्री द्वारा राज्य स्तरीय सम्मानित होने वाले डा प्रशान्त शर्मा को शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में प्रवीण भैया,युगल नेहवारिया, अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे अन्त में धर्म प्रचारl िजय शंकर पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया
ऋषि पंचमी पर संत महात्माओं का हुआ सम्मान।
(Visited 37 times, 1 visits today)