राजकुमार हरचंदानी निर्विरोध अध्यक्ष मुखी हुए घोषित।
जयपुर पूज्य सिंधी पंचायत सामाजिक विकास समिति सेक्टर 11 प्रताप नगर के विधिवत चुनाव हुए संपन्न। राजकुमार हरचंदानी को फिर से समाज एक बार मुखी अध्यक्ष के रूप में सेवा का मौका दिया। आपको बता दें कि पिछले कार्यकाल में भी राजकुमार ही अध्यक्ष थे। राजकुमार ने पिछले कार्यकाल का समस्त लेखा जोखा अपनी कार्यकारिणी एवं जयपुर शहर की पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महानगर जयपुर के समक्ष एवं समाज के में अपना लेखा जोखा प्रस्तुत किया उसके पश्चात विधिवत चुनाव की प्रक्रिया को अपनाया गया। समाज ने फिर से एक बार राजकुमार को अध्यक्ष के रूप में चुना । अध्यक्ष राजकुमार हरचंदानी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया को देखते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महानगर जयपुर के अध्यक्ष गिरधारी लाल मनकानी महासचिव जेठानंद नंदवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष छबलदास नवलानी एवं सेन्टर पंचायत की कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया था। सेन्टर पंचायत ने अपनी निगरानी में सत्यता के साथ विधिवत चुनाव संपन्न कराया। उसके पश्चात राजकुमार हरचंदानी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर समस्त पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महानगर जयपुर ने सभी को दी बधाई। इस मौके पर सिंधी समाज के कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
राजकुमार हरचंदानी निर्विरोध अध्यक्ष मुखी चुने गए
(Visited 13 times, 1 visits today)