उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर में रियल एस्टेट क्षेत्र में नवीनतम ट्रेंड्स एवं निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से RIC में आयोजित क्रेडाई राजस्थान प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 में शिरकत की। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर में हो रहे नवाचारों, निवेश की संभावनाओं तथा उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को समझने का मौका मिला।
इस दौरान उन्होंने आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सभी को सस्टेनेबल निर्माण, ग्रीन बिल्डिंग्स और स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार है।इसलिए सरकार, बिल्डर्स, डवलपर्स और हम सब मिलकर विकसित राजस्थान का निर्माण करें।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री झाबर सिंह जी खर्रा, किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी जी, विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य जी, समिति के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी, संरक्षक श्री गोपाल गुप्ता जी, सचिव श्री रविंद्र प्रताप सिंह जी, एक्सपो संयोजक श्री गिरिराज जी अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्री रचित जी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 मैं की शिरकत
(Visited 25 times, 1 visits today)