*फुटवियर होलसेलर विकास समिति की गोठ व चुनाव 31 को संपन्न*
*राजकुमार आसवानी चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष*
जयपुर 31 अगस्त 2025 फुटवियर होलसेलर विकास समिति, जयपुर की गोठ एवं चुनाव 31 अगस्त 2025 को सनशाइन रिसॉर्ट & वाटर पार्क भांडी पुलिया टॉल प्लाजा से पहले सीकर रोड पर आयोजित हुई।दिन में 2.00 बजे से पधारे हुए सम्माननीय सदस्यों ने पूल में स्नान कर , चाय पकौड़े , भुट्टो , कुल्फी का चस्के लेकर आनंद लिया ।सांय 6.00 बजे मुख्य , विशिष्ट अतिथियों का शॉल , साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई ।
सहयोगी चुनाव अधिकारी नानक राम थावानी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी समाजसेवी छबल दास नवलानी ने प्राप्त नामांकन पत्रों का अध्ययन कर घोषणा कर बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार आसवानी , महासचिव पद के लिए जगदीश गोहरानी एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए नरेश लालवानी ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।थावानी ने उपस्थित सम्माननीय सदस्यों को पंद्रह मिनट का समय देकर कहा कि कोई सदस्य किसी पद के लिए आवेदन करना चाहे तो मंच पर पधारे । तत्पश्चात नवलानी ने तीनों पद के नामों की घोषणा की , जिसका उपस्थित जन ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
निरंतर चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने राजकुमार आसवानी ने पूर्व कार्यकारिणी में तीन सदस्यों को शामिल कर पदाधिकारियों को दुपट्टा ओढ़कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समिति अध्यक्ष राजकुमार आसवानी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी समाजसेवी दादा छबल दास नवलानी एवं सहयोगी चुनाव अधिकारी नानक राम थावानी आर एफ एम ए अध्यक्ष शिखर चंद बैराठी , राजस्थान फुटवियर होलसेलर एसोसिएशन अध्यक्ष हरिकिशन चांदवानी , रमेश हरपालानी चेतन राजवानी मंचासीन रहे ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार आत्मा सिंह ने सभा समापन की घोषणा कर उपस्थित सदस्यों को दाल बाटी चूरमें का भोजन प्रसादी गृहण करने का निवेदन कर पधारे हुए समस्त सम्माननीय जन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
राजकुमार आसवानी
अध्यक्ष
फुटवियर होलसेलर विकास समिति, जयपुर
फुटवियर होलसेलर विकास समिति की गोठ व चुनाव 31 को संपन्न
(Visited 31 times, 1 visits today)