राधाकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली 

Listen to this article

राधाकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली जयपुर। जन्माष्टमी के उपलक्ष में शुक्रवार शाम जयपुर के आराध्य गोविन्ददेव जी मन्दिर भगवान श्री राधाकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर के बड़ी चौपड़ पर विभिन्न व्यापारियों एवं समाजसेवियों की तरफ से भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा स्वागत करते हुए पूजा अर्चना कर आरती की गई। कार्यक्रम संयोजक राजवेश परिवार के रमेश नारनोली ने बताया कि इस मौके पर मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मानस गोस्वामी ने सभी अतिथियों को आशीर्वाद देते हुए तिलक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी गोकुलदास माहेश्वरी सहित स्थानीय विधायक अमीन कागजी एवं कांग्रेस नेता समाजसेवी पवन गोयल भी उपस्थित रहे। शोभायात्रा के दौरान सभी भक्तों ने नाचते गाते व भजन कीर्तन करते हुए चले। विभिन्न लवाजमों के साथ शोभायात्रा का नजारा देखने लायक रहा। कार्यक्रम के दौरान पानो के दरीबा के महाराज अलबेली शरण एवं प्रवीन भैया सहित अन्य गणमान्य एवं हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

(Visited 6 times, 1 visits today)