आमजन के लाडले भारद्वाज को भरपूर समर्थन एवं साथ।

Listen to this article

भाजपा प्रत्याशी की जमानत जप्त करा कर इस बार जनता तोड़ेगी घमंड: भारद्वाजvभारद्वाज ने किया जनसंवाद, लोगों ने स्थानीय को जिताने की ली शपथ जयपुर। कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को सांगानेर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया और अपने विकास कार्य के आधार पर चुनाव में समर्थन मांगा। दौरान लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि भी इस बार उन्हें ही चुनाव में विजयी बनाएंगे। हम इस बार पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर बाहरी के बजाय स्थानीय प्रत्याशी को वोट देंगे। लोगों ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी जीतने के बाद भी विकास के कार्य नहीं करते हैं, वहीं आपने हार कर भी विधानसभा में जनहित के अनेक कार्य कराए। इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांगानेर की जनता भोली-भाली है, जिसका फायदा अभी तक भाजपा उठाती रही है। बीजेपी वालों को यह घमंड हो गया है कि वह सांगानेर से जिसको भी टिकट देंगे, वह जीत जाएगा। क्योंकि, सांगानेर के जो प्रत्याशी सिविल लाइन से हार गए थे, उन्हें यहां की जनता ने जिता दिया। इस बार भाजपा ने उस व्यक्ति को टिकट दे दिया, जिसकी भरतपुर में दो बार जमानत जप्त हो चुकी है। लेकिन सांगानेर की जनता इस बार भाजपा की जमानत जप्त कर उनका घमंड चूर-चूर करेगी। तो अनजान व्यक्ति को भी मत देना वोट भारद्वाज ने जनता से सवाल किया कि क्या आप अनजान व्यक्ति को 100 रुपए दे सकते हैं, जनता ने ना कहा। इस पर भारद्वाज ने कहा कि तो फिर आप अपना कीमती वोट किसी भी अनजान व्यक्ति को मत देना। क्योंकि वह 5 साल आपकी भावनाओं से खेलेगा और कोई भी काम नहीं होगा। विधायक बनाने की गारंटी आप दो, कार्य की गारंटी में देता हूं इस दौरान भारद्वाज ने विभिन्न वार्डों में 51 प्रण के बारे में जनता को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने 5 सालों में विकास के कई कार्य किए, फिर भी मैं मानता हूं कि जन हित के अभी भी कई काम शेष हैं। आपके उन्हीं शेष कामों को लेकर मैंने घोषणा पत्र बनाया है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि विधायक बनते ही आपकी सेवा में फिर से जुट जाऊंगा। आप और हम मिलकर सांगानेर को विकास की नहीं ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

(Visited 23 times, 1 visits today)