असु चण्ड्र मनाया गया धूमधाम से पूज्य सिंधी पंचायत गुर्जर घाटी जयपुर आज पूज्य सिंधी पंचायत श्री चंद्र नगर गुर्जर घाटी आमेर रोड जयपुर झूलेलाल मंदिर में असु चण्ड्र धूमधाम से मनाया गया अध्यक्ष मुखी प्रकाश चंद बागवानी ने बताया की असु चण्ड्र पर पंचायत द्वारा बहराना साहेब सत्संग भजन भंडारा इत्यादि किया गया इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के टीकम दास तिलोकानी गोमू दास मोटवानी नानकराम वासवानी गुरूदास धनजानी भैरू मल दिलीप मेघानी वासु मल सोनी लक्ष्मण दास खत्री कन्हैया लाल शहीद कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
(Visited 70 times, 1 visits today)