प्रताप सिंह खचीरवास का सेशन कोर्ट में वकीलों द्वारा जोरदार स्वागत।

Listen to this article

खाचरियावास का सेशन कोर्ट में वकीलों ने जोरदार स्वागत कर दिया पूर्ण समर्थन, रिकॉर्ड मतों से जीतने का दिया आश्वासन जयपुर 20 नवंबर, कैबिनेट मंत्री एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जयपुर के सेशन कोर्ट और जिला कोर्ट में अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन मांगा, इस अवसर पर अधिवक्ता साथी इकट्ठे होकर उन्होंने खाचरियावास के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी करके उनको जीतने का वचन दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट परिसर में वकीलों की सुविधा को लेकर आपने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं इसलिए हम सभी अधिवक्ता आपका साथ देंगे। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल विधानसभा में पास करने के लिए प्रताप सिंह खाचरियावास का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने बिल पास करके हमारी मांगे पूरी कर दी, भाजपा ने हमारा साथ नहीं दिया, भाजपा के इशारे पर राजस्थान के राज्यपाल ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास करने की बजाय अटका कर केंद्र को भिजवा दिया, वकीलों ने कहा कि भाजपा के जो भी नेता कोर्ट में आएंगे उनसे यह सवाल खड़े करके वकील अपना विरोध व्यक्त करेंगे और एडवोकेट भाजपा को वोट नहीं देंगे। उन्होंने खाचरियावास को भरोसा दिलाया अधिवक्ताओं का वोट उन्हीं को मिलेगा और रिकार्ड मतों से जीतने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होगी।

(Visited 16 times, 1 visits today)