जयपुर। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने श्री अशोक गुप्ता को नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक जयपुर बनाये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी उपलब्धियों की सराहना की पूनम अंकुर छाबड़ा ने आशा की क़ानून-व्यवस्था में सुधार आएगा एवं जयपुर मे अवैध-शराब के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर भी चर्चा की गई गौरतलब है कि पूनम अंकुर छाबड़ा पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा जी की पुत्रवधू हैं और अपने पिताजी की शहादत के बाद से वो उनके शराबबन्दी आंदोलन को पूरे भारत देश में जागरूकता के माध्यम से अनेक वर्षों से फैला रही हैं एवं पूरे भारत देश में शराबबंदी के लिए कार्यरत हैं।
(Visited 16 times, 1 visits today)