पुलिस जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Listen to this article

अक्षय पात्रा चौराहा जगतपुरा पर गलत दिशा से आये एक निजी वाहन से ट्रैफिक पुलिस के दो वाहनों के टक्कर लगने से दुर्घटना घटित हुई जयपुर,11 दिसंबर ।अक्षय पात्रा चौराहा जगतपुरा पर दोपहर 3.15 बजे के लगभग गलत दिशा से आये एक निजी वाहन ने ट्रैफिक पुलिस के दो वाहनों के टक्कर लगने से दुर्घटना घटित हुई जिसमें पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका विवरण निम्नानुसार है :श्री आमीर हस्सन एसीपी ट्रैफिक,श्री सुरेंद्र सिंह ASI, श्री बलवान सिंह FC ,श्री राजेंद्र सिंह FC,श्री देवेंद्र सिंह FC ।सभी घायल पुलिसकर्मियों को नज़दीकी अस्पताल जीवन रेखा में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने पाँचों का उपचार प्रारम्भ किया ।जिसमें सुरेंद्र सिंह एएसआई की स्थिति गम्भीर होना बताया गया , जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । जिस निजी वाहन के द्वारा उक्त घटना कारित हुई उसमें दो निजी व्यक्ति;पवन कुमार, अमित कुमार औलिया थे। जिनमें से पवन कुमार को घायल अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है एवं दूसरा व्यक्ति अमित कुमार खंडाका अस्पताल जयपुर में भर्ती है जिसकी स्तिथि सामान्य है।उक्त घटना का थाना रामनगरीया में प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।दुर्घटना के बाद समय 7:42 बजे तक डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद भी श्री सुरेन्द्र सिंह को बचाया नहीं जा सका और दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।जयपुर पुलिस शोकाकुल है और इस मुश्किल घड़ी में अपने बहादुर जवान के परिवार के साथ खड़ी है।

(Visited 12 times, 1 visits today)