*नकली टाटा नमक बेचने वालों पर करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*150 पैकेट नकली टाटा नमक जब्त, जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस का सख्त कदम*
जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरा बिसल पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में नकली उपभोक्ता सामग्री बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बैनाड़ खोरा बिसल के सरना डूंगर इलाके में स्थित साँवरिया सेठ किराना स्टोर पर की गई, जहाँ नकली टाटा नमक बेचे जाने की सूचना मिली थी।
यह कार्रवाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा अधिकृत जांच एजेंसी स्पीड सर्च नेटवर्क के मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट पर आधारित छापेमारी के दौरान दुकान से 150 पैकेट नकली टाटा नमक बरामद किए गए हैं। ।
मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में कई व्यापारी ब्रांडेड सामानों की नकल तैयार कर उन्हें सस्ते दामों पर बेच रहे हैं, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के मामलों में शामिल अन्य दुकानदारों के खिलाफ भी सघन कार्रवाई की जाएगी।
पकड़ा गया नकली टाटा नमक। करधनी थाने का मामला
(Visited 42 times, 1 visits today)