जरूरतमंदों को कपड़े वितरण कार्यक्रम।

Listen to this article

पूज्य सिंधी पंचायत समिति व संयुक्त विकास समिति द्वारा मजदूर चोकट्टी दादी का फाटक पर शनिवार 9 दिसंबर सुबह 8.31 बजे आमजन द्वारा समर्पित काम आने योग्य पुराने कपड़े अन्य सामान वितरित किए गए।आपके पास भी कोई पुराने कपड़े इत्यादि हो तो पंचायत कार्यालय महेश साइकिल स्टोर डी 32 ग्रीन पार्क ,मोक्षधाम के सामने वाली रोड पर कर सकते है।
सेवा कार्य नानक राम थावानी , मान सिंह शेखावत ,नारायण दास ,भूमि कृपलानी ,परमानंद भाई ,सुधीर मिश्रा ,इंदर कुमार थावानी,विकास सुखलानी ,रामस्वरूप बैरवा ,आयुष प्रजापत ,सरजीत सिंह राठौड़ ने सेवा कार्य किया।

(Visited 78 times, 1 visits today)