कोचिंग में जाने वाली लड़की का पीछा करना मनचले को पड़ा भारी…. निर्भया ने गिरफ्तार करवा के सिखाया संबक जयपुर,05 जनवरी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन # सेफर सिटी # सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत सादा वर्दी में तैनात सन्तोष हैड कानि और सरिता महिला कॉन्स्टेबल मय टीम के मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए जब शास्त्री नगर इलाके से गुजर रही थी तो इनके पास एक लड़की का फोन आया। लड़की बोली कि मैडम मैंने आपके नंबर कहीं से लिए थे और मैं आप से काफी दिनों से संपर्क कोशिश कर रही हूं परंतु आपसे संपर्क नहीं हो पा रहा। तब निर्भया स्क्वाड ने उससे परेशानी पूछी तो वह बोली मैडम मैं कोचिंग जाती हूं तो एक लड़का रोज मेरा पीछा करता है । वह मेरे को घूरता है औरअश्लील इशारे करता है। मेरे मना करने के बावजूद भी वह मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है। आप मेरी सहायता करो और वह आज भी मेरा पीछा कर रहा है ।अब जब मेरी कोचिंग की छुट्टी होगी तो वह घर जाते टाइम भी मेरा पीछा करेगा । निर्भया स्क्वाड ने उसका पता लिया और उसके बताए पते पर पहुंची ।जब कोचिंग की छुट्टी हो चुकी थी ।उसके कोचिंग सेंटर से कुछ दूरी पर उन दोनों में कुछ कहासुनी हो रही थी। निर्भया वहां पर गई और अपना परिचय देते हुए कहा सुनी का कारण पूछा तो लड़की घबराती हुई बोली मैडम यह लड़का रोज मेरा पीछा करता है और आज भी कर रहा है मैं इससे काफी परेशान हूं । निर्भया उनको लेकर पुलिस थाना करणी विहार गई ।पुलिस के सामने लड़का लड़की को धमकाने लगा और कहने लगा मैं तुझे देख लूंगा तू अपने आप को क्या समझती है और लड़ने पर उतारू हो गया । इस पर हर्षित सिंह राठौड़ को करणी विहार थाने में गिरफ्तार करवाया । अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने बताया किअगर इस तरह कोई भी आपको परेशान करें तो आप तुरंत 100,112,1090 महिला गरिमा हेल्पलाइन पर फोन करके निर्भया स्क्वॉड को बुला सकते हैं 8764868200,7300363636…. व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर मैसेज भी कर सकते हैं।
मनचले को सिखाया सबक
(Visited 14 times, 1 visits today)