नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि।

Listen to this article

नीरज को दी श्रद्धांजलि व्यापार संघ मालवीय नगर सेक्टर 1 अध्यक्ष रमेश मोटवानी के नेतृत्व में सभी व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने रविवार शाम को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए श्री नीरज उधवानी को कैंडल मार्च निकल कर श्रद्धांजलि दी रैली में सभी व्यापारी और स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही मूर्ख देश पाकिस्तान को ये हिदायत दी कि हम इन हमलों से डरने वालें नहीं है भारत इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा तो पाकिस्तान नक्शे में अपना अस्तित्व ढूंढने लायक भी नहीं रहेगा श्रद्धांजलि सभा में सभी की आंखे नम थीं क्योंकि आतंकवादियों ने नीरज को अपने बूढ़े माता-पिता और धर्मपत्नी से छीन लिया और निर्मम हत्या कर दी! कैंडल मार्च में उपस्थित रहे श्री व्यापार संघ मालवीय नगर सेक्टर-1मुख्य संरक्षक भगवान सहाय गुप्ता, अध्यक्ष रमेश मोटवानी,महासचिव सुनील कटारिया कोषाध्यक्ष हरीश छतानी
पूर्व पार्षद धर्मदास मोटवानी,रवि निगम दिलीप परवानी सुरेशपमनानी, नामदेव गनवानी निहाल काका लोकेश ललवानी संजय शर्मा, हरीश मोटवानी, कमल भोजवानी, बंटी चौधरी विजय गुरनानी, कौशल चौधरी अशोक वीरवानी,किशन पुरसनानी,हरीश बादलानी,किशन टेकचांदनी,महेश बुलचंदानी,अशोक प्रेम लिलानी,किशन धनकानी, अशोक थावानी, मीडिया प्रभारी दिनेश टेकचंदानी, राजकुमार सावनानी, लोकेश चतननी, धर्मेंद्र खुबानी, शिवम मिश्रा एवं मातृ शक्ति हेमा असवानी पूजा चिब्बरमलानी पायल गुरनानी हिमांशी वंजानी ममता चौधरी मीनू असरानी नेहा पहलानी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे!

(Visited 15 times, 2 visits today)