नकली टीम सेट का भंडाफोड़ जयपुर पुलिस विश्वकर्मा

Listen to this article

ब्रांडेड कंपनी जिंदल (JINDAL) नाम से नकली/फर्जी लोहे के टीनशेड के
निर्माण व व्यापार का भंडाफोड,
लगभग 20 टन नकली टीनशेड जब्त, फैक्ट्री मैनेजर सुरेन्द्र कुमार शर्मा गिरफ्तार
वदिता राणा आईपीएस पुलिस उपायुक्त महोदय जिला जयपुर पश्चिम ने बताया कि
जिले के समस्त थानाधिकारीगणो को अपराध गोष्ठी के दौरान विभिन्न प्रकार के अपराधो पर
अंकुश एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में
श्री राम सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहायक पुलिस
आयुक्त वृत्त चौमू जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में पुलिस थाना विश्वकर्मा जिला जयपुर
पश्चिम थानाधिकारी रमेश सैनी पुलिस निरीक्षक के नैतृत्व में विश्वकर्मा टीम का गठन किया
गया था। गठित टीम द्वारा पुलिस थाना विश्वकर्मा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश हेतु लगातार निगरानी
जारी थी।
प्रकरण का विवरण :- दिनांक 30.07.2022 को थानाधिकारी विश्वकर्मा रमेश सैनी पुलिस
निरीक्षक मय टीम गठित को श्री गौरव श्रीवास्वत ऑपरेशन मैनेजर व संजय वर्मा, फील्ड
ऑफिसर मैसर्स ब्राण्ड प्रोटेक्शन प्राईवेट लिमिटेड जासोला दिल्ली ने विश्वकर्मा थाना इलाके की
एक फैक्ट्री मे ब्रांडेड कंपनी जिंदल (JINDAL) नाम से नकली टीनशेड बनाने की सूचना दी।
प्राप्त सूचना पर रमेश सैनी पुलिस निरीक्षक द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त चौमू
जिला जयपुर पश्चिम राजेन्द्र निर्वाण आरपीएस को सूचना दिये जाने एसीपी
द्वारा मय थानाधिकारी पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम रमेश सैनी मय टीम द्वारा फैक्ट्री
अरिहंत स्टील्स, ए-560, नारायण विहार, रोड नंबर 6, विश्वकर्मा जयपुर पर दबिश देकर कार्यवाही
करते हुये जिंदल (JINDAL) ब्रांड नाम से बनाये हुये करीब 20 टन लोहे के नकली रंगीन टीन शेड बरामद करी

(Visited 6 times, 1 visits today)