मुख्यमंत्री ने किया ऐतिहासिक पुस्तक का विमोचन

Listen to this article

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘द इमरजेंसी डायरी, वो वर्ष जिन्होंने एक नेता को गढ़ा’ पुस्तक का राजस्थान में किया विमोचन जयपुर27 जून 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ‘द इमरजेंसी डायरी, वो वर्ष जिन्होंने एक नेता को गढ़ा’ पुस्तक का राजस्थान में विमोचन किया। यह पुस्तक ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है, जो देश के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे अंधकारमय कालखंड – आपातकाल – में युवा नरेंद्र मोदी के संघर्षों और नेतृत्व क्षमता के उदय को रेखांकित करती है।मुख्यमंत्री कार्यालय में पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह न सिर्फ ऐतिहासिक तथ्यों का संग्रह है, बल्कि उस दौर के असली नायकों की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करती है। पुस्तक में उन लोगों की प्रत्यक्ष कथाएं शामिल हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ कार्य किया और उनके साहस, संगठन क्षमता और दूरदृष्टि को करीब से देखा। इसके साथ ही, इसमें दुर्लभ ऐतिहासिक दस्तावेज और अभिलेखीय सामग्री का भी समावेश किया गया है, जो इसे और अधिक प्रामाणिक बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो जान सकेंगे कि कैसे लोकतंत्र के संकट काल में भी कुछ नेता अडिग रहे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लेखक, संपादक एवं प्रकाशक को इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी और आशा जताई कि यह कृति देशभर में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।

(Visited 17 times, 1 visits today)