मुख्यमंत्री ने हैंडबॉल लीग की विजेता ट्रॉफी का किया अनावरण।

Listen to this article

राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकातजयपुर, 7 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारत की पहली हैंडबॉल प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने लीग के पोस्टर का विमोचन करने के साथ बॉल पर शुभकामना संदेश लिखकर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर लीग के मुख्य संरक्षक राजीव अरोड़ा, चेयरमैन श्री अजय डाटा, अध्यक्ष अभिनव बंथिया, निदेशक विवेक लोढ़ा, विज्ञान लोढ़ा और दीपक डाटा उपस्थित रहे। लीग की शुरूआत 8 जून से सवाई मानसिंह स्टेडियम के इन्डोर स्टेडियम में होगी। इसमें राजस्थान सहित 6 राज्यों की टीम खेलेंगी। लीग का समापन 25 जून को होगा। पुलिस अधिकारियों ने जताया आभार मुख्यमंत्री से राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवासपर राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के अध्यक्ष श्री रघुवीर सैनी सहित 30 से अधिक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) और राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) लागू करने और वर्ष में दो बार डीपीसी के प्रावधान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के हितों में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इससे उन्हें सम्बल मिला है। बालिका शिक्षा के बढ़ते कदम के
पोस्टर और बुक का विमोचन मुख्यमंत्री ने हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी, बीकानेर की पुस्तक और स्मारिका ‘बालिका शिक्षा के बढ़ते कदम‘ का विमोचन और 18 मिनट की डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की। सोसायटी से प्रतिनिधि श्री रमेश कुमार अग्रवाल, पुस्तक के सम्पादक डॉ. विठ्ठल बिस्सा, रितेश व्यास और शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे।

(Visited 18 times, 1 visits today)