मुख्यमंत्री ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक राज्य सरकार वर्तमान परिस्थितियों का गहनता से कर रही विश्लेषण प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही सुनिश्चित अधिकारी केन्द्र सरकार और सेना के साथ समन्वय बनाकर करें आवश्यक कार्यवाही निजी ड्रोन-आतिशबाजी पर प्रतिबंध की पूर्ण पालना हो अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर की जाए सख्त कार्रवाई मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 9 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भारत और पाकिस्तान के मध्य उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर लगातार उच्चस्तरीय बैठक लेकर हालात पर पूरी नजर बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सीमावर्ती राज्य होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। हमारी एक हजार किलोमीटर से अधिक की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान परिस्थितियों का गहनता से विश्लेषण कर प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्यान्न, दवाइयों सहित अन्य सभी आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आरएसी, होमगार्ड और एसडीआरएफ की अतिरिक्त यूनिट्स भेजी जा रही हैं। इसके साथ ही इन जिलों में प्रभारी सचिवों को भेजा गया है। वे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर रहे हैं।
शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय, केन्द्रीय एजेंसियों और सेना के साथ पर्याप्त समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में स्थानान्तरित कार्मिकों द्वारा शीघ्र कार्यभार ग्रहण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वॉलेंटियर्स का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के भी निर्देश दिए।सतर्कता ही सुरक्षा, संदिग्ध लोगों पर रखें नजर मुख्यमंत्री ने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा है। इसलिए सामरिक महत्व की इमारतों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ाई जाए। पर्यटन स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी सख्त निगरानी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए उनसे कड़ी पूछताछ करें। आमजन को एडवाइजरी की पालना के लिए करें प्रेरित मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमावर्ती जिलों में सड़क तथा रेलमार्ग पर मूवमेंट नियंत्रित करने तथा आवश्यकतानुसार ब्लैकआउट को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से आमजन को ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाए ताकि भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि आमजन को प्रशासनिक निर्देशों और केन्द्र एवं राज्य सरकार की एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखते हुए अफवाहों को फैलने से रोका जाए। श्री शर्मा ने अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निजी ड्रोन और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों में निजी ड्रोन की उड़ान पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध की पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने शादी समारोह दिन में करने के लिए एडवाइजरी जारी करने तथा भीड़-भाड़ वाले अन्य आयोजनों एवं आतिशबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सहित मुख्यमंत्री कार्यालय एवं गृह विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक।
(Visited 6 times, 1 visits today)