मुख्यमंत्री को दिया आईफा अवार्ड समारोह में शामिल होने का निमंत्रण

Listen to this article

मुख्यमंत्री से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने की मुलाकात आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण जयपुर, 04 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन श्री रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य श्री सब्बास जोसेफ, श्री विराफ सरकारी, श्री आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक महत्वपूर्ण फिल्म पुरस्कार समारोह है, जो कि मुख्य रूप से विदेश में ही आयोजित होता रहा है। मुम्बई के बाद भारत में दूसरी बार इसका आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है।

(Visited 16 times, 1 visits today)