जयपुर की अनेकों पंचायतों के साथ-साथ मालवीय नगर,जगतपुरा,प्रताप नगर पंच्यतों का रमेश मोटवानी को मिला खुला समर्थन।सिंधी समाज के रमेश मोटवानी है सब पर भारी
जयपुर में सिंधी चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के अध्यक्ष प्रत्याशी रमेश मोटवानी लगातार सिंधी संस्थाओं से एवं सिंधी पंचायत से कर रहे हैं जनसंपर्क आपको बता दें कि मोटवानी के आगे सभी प्रत्याशी के छूट रहे हैं पसीने जिस प्रकार से रमेश मोटवानी जनसंपर्क कर रहे हैं उससे लगता है कि मोटवानी की जीत को रोकना दोनों प्रत्याशियों के लिए नामुमकिन है नई ऊर्जा नई सोच से नए विचारों से निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं रमेश मोटवानी विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि रमेश मोटवानी भारी वोटो से जीत रहे हैं मोटवानी ने बताया कि जीत के पश्चात ऐतिहासिक लगाएंगे चेटीचंड का मेला और सभी संस्थाओं को साथ लेकर मिलकर चलेंगे। सिंधी समाज में सदैव एकता की मशाल जालना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है
मोटवानी को मिला अनेकों पंचायतों का खुला समर्थन
(Visited 92 times, 1 visits today)