मार्निंग वॉक के साथ कागजी ने किया जनसंपर्क,

Listen to this article

जयपुर, तीन वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ जयपुर। किशनपोल से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमीन कागजी का चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा जनता के प्यार को देखकर कागजी स्वयं भी खासा उत्साहित है। बुधवार सुबह चारदिवारी में मार्निंग वॉक करते हुए कागजी वार्ड 66 में पहुंचे। यहां स्थानीय निवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और फलों से तोला। इसके बाद अमीन कागजी ने जति जी की बगीची,मंडी खटिकान,लक्ष्मीनारायणपुरी में जनसंपर्क किया इस दौरान स्थानीय निवासियों ने साफा—माला पहनाकर स्वागत किया। कागजी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता अमित खिंची, कैलाश सोयल,पार्षद प्रत्याशी दया सिंह व रोहित नावरियां,बिदरी चंद सामरियां,महेश शर्मा,राजू मल्होत्रा,गजानंद नाटाणी,सुरेन्द्र जोशी,गोपाल नावरियां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 75 में रामगंज बाजार, वार्ड 55 में पेंटर कॉलोनी चौराहा और वार्ड 56 में मदीना मस्जिद रोड़ पर कार्यालयों का शुभारंभ विधायक अमीन कागजी ने किया। इस दौरान कागजी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय कम है और काम ज्यादा। ऐसे में सभी को मिलकर फिर एक बार कांग्रेस सरकार बनाने का प्रयास तेज करना होगा।

(Visited 10 times, 1 visits today)