नवरात्र का पहला दिन …
– *सेवा पखवाड़ा : विधायक गोपाल शर्मा ने माता रानी के भक्तों को पिलाया शर्बत, बांटे फल*
– *विधायक गोपाल शर्मा ने शिला माता के किए दर्शन, जमवाय माता का लिया आशीर्वाद*
– *सेवा भवन कार्यालय में घट स्थापना कर नवदुर्गा को किया विराजमान जयपुर (22 सितंबर, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शारदीय नवरात्र के पावन प्रथम दिन आमेर के ऐतिहासिक शिला माता मंदिर में भक्ति भाव से माता के दिव्य दर्शन किए और क्षेत्रवासियों की खुशहाली, शांति एवं समृद्धि की हार्दिक कामना की। इस अवसर पर उन्होंने जयपुर पूर्वराजपरिवार के प्रमुख महाराज पद्मनाभ सिंह का सम्मानपूर्वक अभिनंदन कर उनकी तेजस्वी छवि को नमन किया।
इसके बाद विधायक शर्मा ने रामगढ़ झील के सुरम्य परिवेश में पहाड़ियों पर विराजित प्राचीन जमवाय माता मंदिर पहुंचकर माता के चरणों में विशेष पूजन-अर्चना की और संकल्पबद्ध भाव से लोककल्याण हेतु प्रार्थना की। उन्होंने जमवाय माता मंदिर परिसर में स्थित चौसठ योगिनी माता, भैरवनाथ महाराज एवं भौमिया महाराज
इस दौरान विधायक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में जारी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधायक शर्मा ने माता रानी के भक्तों को शीतल पेय और शर्बत पिलाया साथ ही फल भी वितरित किए।
साथ ही विधायक गोपाल शर्मा ने अपने जनसुनवाई कार्यालय सेवा भवन पर मां को प्रतिष्ठित रूप से विराजमान कर सिविल लाइंस भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भव्य महाआरती का आयोजन किया। नवरात्र के दौरान सेवा भवन में प्रत्येक सायं 7 बजे क्षेत्र, मंडल एवं मोर्चों के कार्यकर्ता विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद की परंपरा जारी रखेंगे, जो सामाजिक-सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिकता का सशक्त परिचायक होगी।
विधायक गोपाल शर्मा ने शिला माता के किए दर्शन, जमवाय माता का लिया आशीर्वाद
(Visited 35 times, 1 visits today)