*पत्रकार विधायक गोपाल शर्मा ने किया ‘मरुधरा के मोती’ का विमोचन*
*डीआईपीआर की पूर्व उप निदेशक एवं कथाकार स्वर्गीय पुष्पा गोस्वामी की कृति का आरआईसी के सभागार में हुआ विमोचन*
*विधायक शर्मा ने कहा कि दो माह पहले अदंत ज्याेति में लीन हुईं पुष्पा गोस्वामी की यह पुस्तक उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सच्ची श्रद्धांजलि है*
*समारोह में पूर्व मंत्री डॉ बीडी कल्ला, वैचारिकी के संपादक डॉ बाबूलाल शर्मा, प्रथमेश मिलन गोस्वामी भी रहे मौजूद, भारतीय विद्या मंदिर समूह के अध्यक्ष बीडी मूंदड़ा ने की समारोह की अध्यक्षता*
(Visited 23 times, 1 visits today)