विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया पोस्टर का विमोचन

Listen to this article

विश्व के वृहद पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के पोस्टर का विमोचन विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज ने किया जयपुर कालवाड़। विश्व के वृहद पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर विमोचन स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज विधायक हवामहल ने किया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार 11 जनवरी 2025 से बुधवार 15 जनवरी 2025 तक श्रीपदेश्वर महादेव धाम रामपुरा डाबड़ी सीकर रोड जयपुर पर आयोजित किया जाएगा। यह विशाल कार्यक्रम स्वामी शक्तिपाताचार्य नारदानन्द महाराज सिद्ध आश्रम उज्जैन एवं हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने पारद शिवलिंग का महत्व बताया स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने बताया कि पारद शिवलिंग जो पारे और चांदी के मिश्रण से मिलकर बने हो, वे घर में सकारात्मकता ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। इन्हें घर में रखना बेहद शुभ होता है। इससे किसी प्रकार का कोई पूजा दोष नहीं लगता है तथा प्राचीन शास्त्रों के अनुसार पारद शंभूबीज है और यही कारण है कि इसे साक्षात शिव माना गया है। पारद से बना शिवलिंग दिव्य शिवलिंग माना जाता है। शुद्ध पारद संस्कार द्वारा बंधन करके जिस भी देवी देवता की प्रतिमा बनाई जाती है, मान्यता है कि वह स्वयं सिद्ध होती है। जय श्री महाकाल सेवा धर्मार्थ संस्थान के तत्वाधान में ऐसा दिव्य मन्दिर प्रण प्रतिष्ठा महोत्सव हमारे अपरा कांशी नगरी जयपुर में होने जा रहा है। बहुत ही भाग्यशाली हैं हम लोग जो ऐसा दिव्य परम सौभाग्य हमे प्राप्त होने जा रहा है।इस अवसर पर महाकाल धर्मार्थ संस्थान के अध्यक्ष रामवतार अग्रवाल, पवन गोयल राजेश काबरा, सुरेश गुप्ता,श्याम अग्रवाल, मुकेश बंसल, सत्यनारायण अग्रवाल, डॉ महेश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, रामवतार गुप्ता पार्षद, शैलेश शर्मा आदि शिव भक्त उपस्थित रहें।

(Visited 18 times, 1 visits today)