अब ग्रामीणों को नहीं करना पड़ेगा पेयजल समस्या का सामना
-सुमेरपुर ब्लॉक में फरवरी तक 20 ओवरहैड टैंक के निर्माण का लक्ष्य
-कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत कर रहे हैं प्रभावी मॉनिटरिंग
जयपुर/सुमेरपुर/पाली, 22 सितंबर। सुमेरपुर ब्लॉक के 45 गांवों को आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके लिए इस ब्लॉक में 20 नए ओवरहैड टैंकों के निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। स्थानीय विधायक एवं पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत द्धारा न केवल इन कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है, बल्कि औचक निरीक्षण कर उनकी गुणवता को भी सुनिश्चिति किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री कुमावत ने अपने पाली प्रवास के दौरान पोमावा में निर्माणाधीन टंकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही मौजूद एसडीएम कालूराम कुम्हार व पीएचईडी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पूरी गुणवता के साथ निर्धारित अवधि में ही कार्य पूरे किए जाएं, ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु में इन गांवों के लोगों को स्वच्छ, शुद्ध व पर्याप्त पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के पश्चात श्री कुमावत ने बताया कि ग्रामीण इलाके के घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से जवाई बांध आधारित पेयजल परियोजना (कलस्टर-1) जल जीवन मिशन (जेजेएम) 99 विलेज स्कीम के तहत वर्ष-2024-25 में ये कार्य स्वीकृत हुए थे। जेजेएम की 99 विलेज स्कीम के तहत 112 करोड़ रुपए की लागत से सुमेरपुर, सोजत, बाली व मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के 99 गांवों व 100 ढाणियों में 33 ओएचएसआर, एक सीडब्लयूआर व दो पंप हाउस के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। श्री कुमावत ने बताया कि सुमेरपुर ब्लॉक के 45 गांवों के लिए 20 ओएचएसआर के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। इनमें पावा, गोगरा, बांकली, खिवांदी, जाखोड़ा, कोलीवाड़ा, नोवी, बांगड़ी, दुजाना, कोसेलाव, धनापुरा, मोरडू़, नयाखेड़ा, सलोदरिया, बलुपुरा, बिठिया, पोमावा, रोजड़ा, सिंदरू, पुराड़ा के कार्य प्रगति पर हैं। इन गांवों में 50 हजार लीटर से लेकर 2 लाख लीटर क्षमता के ओवरहैड टैंकों का ज्यादातर निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि केवल मात्र पोयणा में ओवरहैड टैंक का निर्माण कार्य प्रारंभ होना शेष है, इसके लिए भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि जेजेएम के तहत करीब एक हजार किमी. लंबी पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रगतिरत है।
श्री कुमावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का एक ही लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेशभर के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पाइपलाइन बिछाने, ओएचएसआर, सीडब्लयूआर व पंप हाउस के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में इन कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के हरसंभंव प्रयास किए जा रहे हैं।
आपको बता दें इस परियोजना के तहत आवंटित कार्य संबंधित फर्म द्धारा केवल 5 फीसदी ही किया गया था, और लंबे अरसे से यह कार्य बंद पड़ा था। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों के बाद अब यह कार्य अन्य फर्म को सबलेट करने के बाद शुरू हो पाए और उन्हें तेजी से पूरा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ व पर्याप्त जलापूर्ति हो इसके लिए औवरहैड टैंकों के निर्माण कार्य फरवरी-2026 से पूर्व हों, इसके लिए स्वयं कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत इन कार्यों की न केवल मोनिंटरिंग कर रहे हैं, बल्कि औचक निरीक्षण कर उनकी गुणवता पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं।