मंत्री कुमावत ने बाड़मेर के गांवो का लिया जायजा

Listen to this article

बाड़मेर- भारत-पाक के बीच उत्पन्न स्थिति के बाद अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर जिले के गांवों में हालत का जायजा लेने के लिए राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने जसाई मिलट्री स्टेशन पर कर्नल विक्रमजीत सिंह, कर्नलशिवाजी वारघड़े के साथ बैठक कर क्षेत्र की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा की।पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री तथा बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने सीमावर्ती गांवों के लोगों से चर्चा कर उन्हें हरसंभंव सहयोग का वादा किया।जोराराम कुमावत के साथ भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री अजीत मुण्डन, जिलामंत्री देवीलाल कुमावत व प्रशासनिक अधिकारी भी थे।

(Visited 7 times, 1 visits today)