मंदिर के सामने नहीं खुलेगी शराब की दुकान : गोपाल शर्मा आम लोगों के विरोध के बाद सिविल लाइंस विधायक ने दिए निर्देश आबकारी विभाग दुकान को स्थानांतरित करने पर हुआ सहमत जयपुर (20 जून, 2025)। आबकारी विभाग की ओर से सी स्कीम में सरदार पटेल मार्ग पर गवर्नमेंट प्रेस के निकट प्राचीन चिट्ठी वाले हनुमान जी के सामने खोली गई शराब की दुकान अब अन्यत्र स्थानांतरित की जाएगी। विधायक गोपाल शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी के मध्य शुक्रवार को हुई वार्ता में दुकान को मंदिर के सामने से हटाने पर सहमति बनी।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आश्चर्यजनक था कि मंदिर के सामने मदिरा की दुकान खोलने की अनुमति कैसे दे दी गई। आबकारी अधिकारी को इसकी जांच करवाने एवं इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कहा है। विभाग इस पर सहमत है। शर्मा ने कहा कि वे हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े हैं, यहां मंदिर के ठीक सामने शराब की दुकान किसी स्थिति में नहीं खुलने देंगे।
इससे पूर्व स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को स्वयं मौके का मुआयना किया था। इस दौरान विधायक शर्मा ने धरना-प्रदर्शन कर रहे पटेल कॉलोनी विकास समिति के सदस्यों और क्षेत्रवासियों की समझाइश की तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज के चेयरमैन उत्तम शर्मा, भाजपा नेता अनिल बागड़ा, पटेल कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारी, मातृशक्ति और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
मंदिर के सामने नहीं खुलेगी शराब की दुकान : गोपाल शर्मा
(Visited 20 times, 1 visits today)