महापौर सौम्या गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रोबोट मशीन को

Listen to this article

महापौर ने सीवर मेनहोल डिसिल्टिंग रोबोट मीषन को दिखाई हरी झण्डी
जयपुर, 14 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को मैनुअल स्कैवेंजिंग को खत्म करने के दृष्टिगत 1 सीवर मेनहोल डिसिल्टिंग रोबोट मषीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोक वाहन समिति चैयरमेन विनोद चौधरी, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा उपस्थित रहे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि मैनुअल स्कैवेंजिंग को खत्म करने के दृष्टिगत 01 नग सीवर मेनहोल डिसिल्टिंग रोबोट मषीन प्रायोगिक तौर पर निदेषालय द्वारा प्रदत्त स्वीकृति अनुसार क्रय की गई। उन्होंने बताया कि उक्त रोबोट मषीन का मेक बेंडीकूअ है तथा इस मषीन की लागत लगभग 39.52 लाख रूपये है।
उन्होंने बताया कि मषीन में मेनहोल के अंदर के परिदृष्य को देखने हेतु कैमरो की भी सुविधा है तथा मेनहोल की पूर्णतः सफाई हेतु रोबोटिक आर्म है जिसका नियंत्रण ऑपरेटर के पास रहता है। उन्होंने बताया कि मषीन के नियमित उपयोग के दृष्टिगत इसके संचालन रखरखाव का दर अनुबंध भी 1 लाख 10 हजार रूपये प्रतिमाह संपादित किया गया है। जिसमें मषीन व स्टॉफ के परिवहन हेतु वाहन, ऑपरेटर, डीजल, मेंटिनेंस सम्मिलित है।

(Visited 24 times, 1 visits today)